चंबा:चंबा जिले में भारी बारिश के बाद जिला प्रशासन ने चुवाड़ी और भटियात में स्कूल बंद रखने (Schools closed in Chuvadi and Bhattiyat) का निर्णय लिया है. बता दें कि उक्त उपमंडल में भारी बारिश के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. कई संपर्क मार्ग पूरी तरह से ठप हो चुके हैं. जिसके चलते आने जाने की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन ने 22 अगस्त को इस क्षेत्र में स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है.
बता दें कि भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. मानसून के सीजन में सबसे अधिक नुकसान उक्त क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए संपर्क मार्ग तक नहीं है. कई सड़कें धंस गई है और कई जगह लैंडस्लाइड होने (landslide in chamba) से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. बता दें कि इस क्षेत्र में 15 से अधिक संपर्क मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं और चंबा को वाया जोत जोड़ने वाला मार्ग भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है.