हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में ओलावृष्टि से सेब की फसल बर्बाद, बागवानों की चिंताएं बढ़ी - heavy rain in chamba

चंबा के पहाड़ी इलाकों में देर रात हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है जिससे बागवानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. बागवानों का कहना है कि इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन बारिश और ओलावृष्टी ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया है. परेशान बागवानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

chamba apple crops damage
chamba apple crops damage

By

Published : Apr 19, 2020, 6:02 PM IST

चंबाः कोविड-19 की महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू और लॉकडाफन से देश भर में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. ज्यादातर कामकाज ठप पड़े हुए हैं. वहीं, अब जिला चंबा में मौसम की बेरुखी ने बागवानों की चिंता को बढ़ा दिया है.

इन दिनों जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में सेब के बगीचों में अच्छे फूलों के साथ-साथ सेब निकलना शुरू हो गए हैं, लेकिन देर रात हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने बागवानों के सपनों पर पानी फेर दिया है.

वीडियो.

ओलावृष्टि के चलते पहाड़ी इलाकों में सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. बागवानों का कहना है कि इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन बारिश और ओलावृष्टी ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया है. परेशान बागवानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

स्थानीय बागवानों का कहना है कि वे आर्थिकी के लिए सेब की फसल पर ही निर्भर हैं. इस बार बेहतरीन फूलों के साथ सेब निकलना शुरु ही हुए थे, लेकिन देर रात आई भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने सरकार से राहत की मांग की है.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब पर नहीं पड़ेगा लॉकडाउन का असर, मदद करेगी हिमाचल सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details