चंबाः कोविड-19 की महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू और लॉकडाफन से देश भर में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. ज्यादातर कामकाज ठप पड़े हुए हैं. वहीं, अब जिला चंबा में मौसम की बेरुखी ने बागवानों की चिंता को बढ़ा दिया है.
इन दिनों जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में सेब के बगीचों में अच्छे फूलों के साथ-साथ सेब निकलना शुरू हो गए हैं, लेकिन देर रात हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने बागवानों के सपनों पर पानी फेर दिया है.
ओलावृष्टि के चलते पहाड़ी इलाकों में सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. बागवानों का कहना है कि इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन बारिश और ओलावृष्टी ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया है. परेशान बागवानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
स्थानीय बागवानों का कहना है कि वे आर्थिकी के लिए सेब की फसल पर ही निर्भर हैं. इस बार बेहतरीन फूलों के साथ सेब निकलना शुरु ही हुए थे, लेकिन देर रात आई भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने सरकार से राहत की मांग की है.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब पर नहीं पड़ेगा लॉकडाउन का असर, मदद करेगी हिमाचल सरकार