चंबाः हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई है. जिससे सेबों के बगीचों को काफी नुकसान हुआ है.
वहीं, इन दिनों सेब के बगीचे में सेब आने भी शुरू हो गए थे. हालांकि 2 से 3 घंटे ही भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है, लेकिन उसके बावजूद सेब की फसल को काफी नुकसान हुआ है.
वहीं, दूसरी और बागवानों का कहना है कि ओलावृष्टि होने से सेब के बगीचों को काफी नुकसान हुआ है, हालांकि इन दिनों बगीचों में सेब आने शुरू हुए थे, जोकि ओलावृष्टि के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं, ऐसे में आने वाले समय में बेहद ही कम फसल होने की संभावना है. जिससे बागवानों को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा.
ऐसे में अगर इस तरह का मौसम रहता है,तो आने वाले समय में किसानों और बागवानों की चिंताएं और बढ़ सकती हैं.