हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य सेवा प्रदाता महिला के कोरोना संक्रमित होने पर विभाग अलर्ट, संपर्क में आए लोगों के लिए गए सैंपल

डलहौजी में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. प्रशासन की ओर से बैकुंठ नगर में क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया है. वहीं, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता महिला के रहने वाले घर को सेनिटाइज किया गया है.

coronavirus positive in Dalhousie
coronavirus positive in Dalhousie

By

Published : Jul 18, 2020, 6:06 PM IST

डलहौजी/चंबाः पर्यटन स्थल डलहौजी में डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर में सेवारत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. अब विभाग और प्रशासन महिला के संक्रमित होने के कारणों का पता लगा रहे हैं.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेवा प्रदाता महिला के क्लोज कांटेक्ट में आए करीब 46 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर में सेवारत चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, उसके क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

वहीं, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता महिला के घर को सेनिटाइज किया गया है. अस्पताल में सेवारत चिकित्सकों के आईसोलेट हो जाने के बाद अब डीसीएचसी डलहौजी में लोगों को फिलहाल के लिए रुटीन स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.

सिर्फ अति आपातकालीन सेवाएं अस्पताल के एक हिस्से में चलेंगी. इसके लिए विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति पर दो चिकित्सक डीसीएचसी में भेजे गए हैं. वहीं, एकत्र किए गए सैंपलों की जांच रिर्पोट के आधार पर ही डीसीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा अगला निर्णय लिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में डीसीएचसी डलहौजी में सिहुंता क्षेत्र का एक कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति उपचाराधीन है, जिसे कि वीरवार को ही अस्पताल में दाखिल किया गया था, जबकि शुक्रवार को कोरोना पॉजीटिव पाई गई स्वास्थ्य सेवा प्रदाता महिला को भी उपचार के लिए डीसीएचसी डलहौजी में ही दाखिल किया गया है. अब डीसीएचसी डडलहौजी में उपचाराधीन कोविड-19 संक्रमितों की संख्या दो हो गई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना केस बढ़ने के बाद राजधानी के सभी पार्क किए गए बंद, आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details