चंबा:जिले के पहाड़ी इलाकों में इस साल मक्की की बंपर पैदावार होने से किसान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में एक ही फसल लगाई जाती है, क्योंकि पहाड़ी इलाकों में ठंड ज्यादा होने की वजह से किसान सिर्फ मक्की की फसल की पैदावार करते हैं. किसान अपने खेतों में पूरी मेहनत करते हैं और इसी फसल से अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं.
इस साल मक्की की बेहतरीन फसल होने के चलते किसान बेहद खुश हैं. चंबा जिला के तीसा, सलूनी, पांगी के पहाड़ी इलाकों में मक्की की फसल काफी अच्छी है, जिस वजह से किसानों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. किसानों की मानें तो अभी बाजार में उतना अधिक दाम तो नहीं है, लेकिन किसान अपनी फसल का भंडारण करेंगे और जैसे ही दाम बढ़ेगा वैसे ही वे अपनी फसल को बाजार में बेचने को ले जाएंगे ताकि उन्हें अधिक लाभ मिल सके.