हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा के पहाड़ी क्षेत्रों में मक्की की बंपर पैदावार, किसानों के खिले चेहरे

चंबा के पहाड़ी क्षेत्रों में मक्की की बंपर पैदावार होने से किसान काफी खुश हैं. किसानों की मानें तो अभी बाजार में उतना अधिक दाम तो नहीं है, लेकिन किसान अपनी फसल का भंडारण करेंगे और जैसे ही दाम बढ़ेगा वैसे ही वे अपनी फसल को बाजार में बेचने को ले जाएंगे ताकि उन्हें अधिक लाभ मिल सके.

मक्की की बम्पर पैदावार
चंबा

By

Published : Oct 22, 2021, 5:05 PM IST

चंबा:जिले के पहाड़ी इलाकों में इस साल मक्की की बंपर पैदावार होने से किसान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में एक ही फसल लगाई जाती है, क्योंकि पहाड़ी इलाकों में ठंड ज्यादा होने की वजह से किसान सिर्फ मक्की की फसल की पैदावार करते हैं. किसान अपने खेतों में पूरी मेहनत करते हैं और इसी फसल से अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं.

इस साल मक्की की बेहतरीन फसल होने के चलते किसान बेहद खुश हैं. चंबा जिला के तीसा, सलूनी, पांगी के पहाड़ी इलाकों में मक्की की फसल काफी अच्छी है, जिस वजह से किसानों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. किसानों की मानें तो अभी बाजार में उतना अधिक दाम तो नहीं है, लेकिन किसान अपनी फसल का भंडारण करेंगे और जैसे ही दाम बढ़ेगा वैसे ही वे अपनी फसल को बाजार में बेचने को ले जाएंगे ताकि उन्हें अधिक लाभ मिल सके.

चंबा

गौरतलब है कि चंबा के पांगी, सलूणी, तीसा में किसान मक्की की फसल को अधिक लगाते है, क्यूंकि इन पहाड़ी इलाकों में ठंड अधिक होने की वजह से किसान एक ही फसल लगा पाते हैं. वहीं, इस बार फसल अच्छी होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में कांग्रेस पार्टी एकजुट, बीजेपी से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं: आनंद शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details