चंबाः जिला में पिछले साल की तुलना में इस बार सेब फसल बेहद कम होने से बागवान परेशान हैं. जिला के पहाड़ी इलाकों में सेब की पैदावार हर साल अच्छी होती थी, लेकिन इस बार समय पर बारिश न होने के कारण सेब की पैदावार कम हुई है. जिसे बागवान परेशान नजर आ रहे हैं.
गौर रहे कि पहाड़ी इलाकों में अधिकतर लोग सेब की फसल पर निर्भर रहते हैं. पूरा साल सेब के बगीचों में बागवान मेहनत करते हैं. चंबा जिला के सबसे ऊंचाई वाले इलाकों में सेब की फसल अधिक होता है, लेकिन इस साल करीब 25 फीसदी ही सेब हुआ है. जिसके चलते बागवानों को अपने परिवार की चिंता सताने लगी है.
वहीं, स्थानीय बागवानों का कहना है कि इस बार सेब की फसल बेहद कम हुई है. इसके अलावा बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 25 फीसदी फसल कम हुई है. लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनकी आर्थिक मदद की जाएं.
बता दें कि हर साल हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में सेब के अधिक फसल होती है, लेकिन उसके बावजूद भी इस साल फसल नहीं होने से बागवानों की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में बागवानों सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है.
ये भी पढ़ेंःCM जयराम ने 'हिम हल्दी दूध' किया लॉन्च, बोलेः रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में होगा सहायक