चंबा:प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार इन दिनों चंबा जिला के दौरे पर हैं. देवी देहरा में आयोजित बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मंत्री ने प्रदेश में चल रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विपिन परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब हिमाचल प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 56 टेस्ट फ्री होंगे. स्वास्थ्य विभाग के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को वेलनेस सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है. जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके.