हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल के PHC में अब 56 टेस्ट होंगे बिल्कुल फ्री, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात - Vipin Parmar

प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को वेलनेस सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है. जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

Free facilities of 56 medical test in state PHC

By

Published : Jul 7, 2019, 2:25 PM IST

चंबा:प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार इन दिनों चंबा जिला के दौरे पर हैं. देवी देहरा में आयोजित बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मंत्री ने प्रदेश में चल रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विपिन परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब हिमाचल प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 56 टेस्ट फ्री होंगे. स्वास्थ्य विभाग के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को वेलनेस सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है. जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जल्द ही शुरू होने वाली हैं पांच जल विद्युत परियोजनाएं, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पर भी जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि हम बोलते नहीं, करते हैं और हम करके भी दिखा रहे हैं. प्रदेश की जनता को अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.

प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details