चंबा: हिमाचल प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. यही कारण है कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र (Dalhousie Assembly Constituency) से कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और विधायक आशा कुमारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के साथ संवाद करना शुरू कर दिया है. साथ ही भाजपा से रुष्ट होकर लोग कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को साल्वा में सालवा पंचायत के उपप्रधान सहित चार वार्ड सदस्यों ने भाजपा का दामन छोड़कर आशा कुमारी के सामने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है.
इसी के साथ मोड़ा पंचायत में भी भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और अन्य मामलों पर केंद्र और प्रदेश सरकार को नकाम बताने वाले इन कार्यकर्ताओं ने अपनी इच्छा अनुसार कांग्रेस पार्टी को अपना नया घर बनाया है, हालांकि सालवा और मोहड़ा पहुंचने पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने आशा कुमारी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और 2022 के विधानसभा चुनावों में हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो आशा कुमारी जैसा हो जैसे नारों से भी पूरा क्षेत्र गूंज उठा.
आशा कुमारी का बीजेपी पर आरोप: आशा कुमारी ने कहा कि इस बार भारी संख्या में भाजपा से रुष्ट होकर लोग कांग्रेस पार्टी का दामन लगातार थम रहे हैं, हालांकि आशा कुमारी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों से लोग परेशान हो गए हैं और उसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा. आशा कुमारी ने कहा कि 'भाजपा गुंडागर्दी पर उतर आई है और कांगड़ा जिला में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर भाजपा के लोगों ने जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि इसका जवाब 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता जरूर देगी और निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी की सरकार 2022 के विधानसभा चुनावों में बनने जा रही है.'