ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा: जिले में तैनात डॉक्टरों को ही कर दिया मेडिकल कॉलेज शिफ्ट, लोगों में रोष - मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रमेश भारती

चंबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की स्थायी नियुक्ति करने की बजाय जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात चिकित्सकों की ड्यूटी मेडिकल कॉलेज में लगा रही है. मेडिकल कॉलेज में कोविड अस्पताल चलाने के लिए प्रबंधन ने सरकार से चंबा में डॉक्टरों की नियुक्तियां करने की मांग की थी. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रमेश भारती ने बताया कि चंबा मेडिकल कॉलेज में चार चिकित्सकों की कोविड-19 के लिए ड्यूटी लगाई गई है. कोविड अस्पताल को चलाने के लिए डॉक्टरों की जरूरत है. सरकार से अन्य चिकित्सकों की मांग की गई है.

चंबा मेडिकल कॉलेज
चंबा मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:47 AM IST

चंबाः प्रदेश सरकार चंबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की स्थायी नियुक्ति करने की बजाय जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात चिकित्सकों की ड्यूटी मेडिकल कॉलेज में लगा रही है. मेडिकल कॉलेज में कोविड अस्पताल चलाने के लिए प्रबंधन ने सरकार से चंबा में डॉक्टरों की नियुक्तियां करने की मांग की थी.

इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सरकार को लिखित रूप में पत्र भी लिखा था, लेकिन सरकार ने चंबा मेडिकल कॉलेज में नए चिकित्सकों की तैनाती करने की बजाय जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात चार चिकित्सकों के ऑर्डर कोविड अस्पताल के लिए कर दिए हैं. जिन स्वास्थ्य संस्थानों से डॉक्टरों के तबादले किए गए हैं, वहां पर स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा जाएंगी. सरकार के इस फैसले से जिले के लोगों में रोष है.

चंबा मेडिकल कॉलेज में सौ डॉक्टरों की कमी

चंबा मेडिकल कॉलेज पहले ही सौ डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. कोरोना संक्रमण में चिकित्सक ओपीडी के साथ कोविड सेंटरों में भी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में सरकार को नए चिकित्सकों की तैनाती करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने चंबा में तैनात डॉक्टरों को ही मेडिकल कॉलेज में तैनात कर दिया.

विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने की थी मांग

इन अस्पतालों से स्थानांतरित किए डॉक्टर प्रदेश सरकार ने डलहौजी, चुवाड़ी, तीसा और सिविल अस्पताल भरमौर से एक-एक चिकित्सक कोविड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया है. जबकि, कोविड अस्पताल में प्रबंधन की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने खानापूर्ति करने के लिए चंबा जिला में तैनात चिकित्सकों को ही कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का काम किया है. जिन सिविल अस्पतालों से डॉक्टरों की तैनाती कोविड अस्पताल में की गई है, वहां पर आने वाले समय में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का अभाव हो सकता है.

मेडिकल कॉलेज में चार डॉक्टरों की कोविड-19 के लिए लगी ड्यूटी

जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रमेश भारती ने बताया कि चंबा मेडिकल कॉलेज में चार चिकित्सकों की कोविड-19 के लिए ड्यूटी लगाई गई है. कोविड अस्पताल को चलाने के लिए डॉक्टरों की जरूरत है. सरकार से अन्य चिकित्सकों की मांग की गई है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मरीजों को बेहतर सुविधा देने का हरसंभव प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ेंःभ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details