हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने जयराम सरकार पर बोला जुबानी हमला, कही ये बात - ठाकुर सिंह भरमौरी ने जयराम सरकार पर पर चंबा में दिया बयान

चंबा जिला में बर्फबारी की वजह से मौसम शरद हो रहा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. दरअसल प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोला है.

former forest minister thakur singh bharmouri
पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी

By

Published : Dec 22, 2019, 5:05 AM IST

चंबा: चंबा जिला में बर्फबारी की वजह से मौसम शरद हो रहा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. दरअसल प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने जयराम सरकार पर जुबानी हमला बोला है.

पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि प्रदेश में जो कार्य कांग्रेस सरकार द्वारा कार्य किए गए थे उन सभी कार्यों का श्रेय जयराम सरकार ले रही हैं. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में जो उद्घाटन व शिलान्यास किए गए थे उनको दोबारा से प्रदेश के मुखिया कर रहे हैं.

वीडियो

पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि चंबा जिला के विधायक प्रदेश के मुख्यमंत्री को गुमराह करके इस तरह का कार्य करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में चंबा जिला में बहुत कार्य किए हैं, जिसमें मेडिकल कॉलेज मुख्य रूप से है. जब ये मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ था तो यहां पर एक प्रिंसिपल को लाया गया था जो बहुत ही बढ़िया काम कर रहे थे, लेकिन जैसे ही प्रदेश में सरकार बदली उन्होंने उस प्रिंसिपल पर आरोप लगाकर उसका तबादला कर दिया.

पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की वजह से पूरा देश परेशान है और पूरे देश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को देश से भगा कर आजादी हासिल की थी उसी तरह इन तानाशाह को भी देश से भागना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details