चंबाःहिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया सोमवार से जिला चंबा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई तरह के शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया ने राज्यस्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह का समापन किया.
एक सप्ताह तक चले वन्य प्राणी सप्ताह अभियान के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वन्य प्राणी को बचाने, उनके संरक्षण के लिए वन विभाग की ओर से किए जा रहे कामों के बारे में बताया गया. वहीं, प्रदेश में लुप्त होती प्रजाति जुजु राणा, स्नो लेपर्ड और कई तरह के जीवों की प्रजातियां में इजाफा हुआ है. इसको लेकर भी पर मंत्री ने वन्य प्राणी विभाग को शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन विभाग बेहतर कार्य कर रहा है. इसके माध्यम से उसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं. वन मंत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह का आज समापन हो गया. इस दौरान विभिन्न माध्यमों से लोगों को वन्य प्राणी को बचाने के लिए और वन विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में लोगों को बताया गया.
वन मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्नो लेपर्ड जैसे जीवों के वंशज को आगे बढ़ाने के लिए वन्यजीव विभाग काफी मेहनत कर रहा है. हमें इस में कामयाबी हासिल हो रही है. कई तरह की प्रजातियां ऐसी हैं जो बेहद कम हो चुकी थी, लेकिन उन पर प्रजातियों को आगे बढ़ाने के लिए विभाग निरंतर कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. वन विभाग को कई तरह के उपकरणों से लैस किया जाएगा ताकि वनों में विभाग को कार्य करने में आसानी हो सके.
ये भी पढ़ें-कोरोना का डर: सरकार की अनुमति मिलने के बाद भी स्कूलों में नहीं पहुंच रहे हैं छात्र