चंबाः जिला मुख्यालय के पास रावी नदी के पास अवैध खनन करने वालों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने उदयपुर में दबिश देकर दो दर्जन ट्रैक्टर मालिकों से पचास हजार रुपये जुर्माना वसूला है. साथ ही विभागीय टीम ने ट्रैक्टर मालिकों को सख्त आदेश दिए हैं कि अगर वे दोबारा ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि उदयपुर के पास कई ट्रैक्टर मालिकों ने मिलकर खनन के लिए सड़क का निर्माण कर दिया है. इसकी सूचना मिलने के बाद वन खंड अधिकारी मनोज कुमार की अगुवाई में टीम ने मौके पर दबिश दी.
टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र के दो दर्जन ट्रैक्टर मालिकों को पचास हजार रुपये जुर्माना लगाया. इसके साथ ही सख्त हिदायत जारी करते हुए भविष्य में इस तरह का प्रयास न करने के आदेश दिए. वन खंड अधिकारी मनोज कुमार ने खबर की पुष्टि की है.