हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में वन विभाग ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, रोपे गए 20 पौधे - वन विभाग चंबा

डीएफओ चंबा निशांत मंढोत्तरा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर करिया पंचायत के साथ लगते शाम धार बीट में पहले रोपे गए 750 विभिन्न प्रजातियों के पौधों के अलावा शुक्रवार को 20 पौधे लगाए कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.

Forest Department celebrated World Environment Day in Chamba
चंबा में वन विभाग ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, इस मौके पर लगाए 20 पौधे

By

Published : Jun 5, 2020, 10:47 PM IST

चंबाः धरती को हराभरा रखने और पर्यावरण को बचाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग ने शुक्रवार को जिला में 20 पौधे लगाए. कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वन विभाग ने पौधारोपण किया. वन विभाग चंबा ने शहर के साथ लगती शाम धार बीट में पहुंचकर अलग–अलग प्रजातियों के 20 पौधे रोपे.

इस मौके पर डीएफओ चंबा निशांत मंडोतरा सहित विभाग के कर्मचारी वह अन्य लोग मौजूद रहे. डीएफओ चंबा ने स्थानीय बाशिंदों से रोपित किए गए पौधों के संरक्षण के लिए आगे आने का आवाहन किया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से पौधे लगाकर कर विश्व पर्यावरण दिवस आज मनाया गया है.

डीएफओ चंबा निशांत मंढोत्तरा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर करिया पंचायत के साथ लगते शाम धार बीट में पहले रोपे गए 750 विभिन्न प्रजातियों के पौधों के अलावा शुक्रवार को 20 पौधे लगाए कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.

डीएफओ चंबा निशांत मंढोत्तरा ने कहा कि हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि न सिर्फ पौधा रोपित कर ही हमें अपना दायित्व निभाते हुए इसके संरक्षण और देखभाल के लिए भी आगे आना चाहिए. उन्होंने जिला के लोगों से आवाहन किया है कि वे अपने घरों के आसपास भी एक पौधा लगाए और उसका संरक्षण करें.

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शाम धार बीट में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और अन्य लोग मौजूद रहे. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न तरह के पौधे लगाए गए. साथ ही उनके संरक्षण का भी वन विभाग की टीम और मौजूद लोगों ने प्रण लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details