हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में पैदल पुल 'उड़ा' ले गए चोर, अब बचे सिर्फ दो लोहे के एंगल - Foot bridge angle stolen

चंबा के गांव धक्का में एक नाले पर बने फुट ब्रिज के एंगलों को चोर चुरा ले गए हैं. इससे लोगों को नाला पार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने पुलिस और प्रशासन से चोरों पर नकेल कसने की मांग की है ताकि चोरी की वारदातों को रोका जा सके.

Foot bridge angle stolen
Foot bridge angle stolen

By

Published : Sep 15, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 11:53 AM IST

चंबाः जिला चंबा में चोरों के हौंसले बुंलद हो गए हैं. चोरों ने अब पुल के एंगलों पर हाथ साफ कर दिया है. गांव धक्का में एक नाले पर बने फुट ब्रिज के एंगलों को चोर चुरा ले गए हैं. इससे लोगों को नाला पार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से नाले को पार करने के लिए फुट ब्रिज बनाया गया था, लेकिन अब इस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. अब यहां पुल के नाम पर सिर्फ दो एंगल ही बचे हैं. उन्होंने कहा कि इस पुल से कई लोग आवाजाही करते थे, लेकिन अब पुल नहीं होने से लोगों को अन्य रास्तों से जाना पड़ रहा है. लोगों ने पुलिस और प्रशासन से चोरों पर नकेल कसने की मांग की है, ताकि चोरी की वारदातों को रोका जा सके.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार कई तरह की योजनाएं लाती है और उन योजनाओं का लाभ लोग भी उठाते हैं, लेकिन कई शरारती तत्व ऐसे होते हैं जो सरकार की योजनाओं को ठेंगा दिखाने का काम करते हैं. यही कारण है कि जनता के पैसों से बने फुट ब्रिज को शरारती तत्वों ने अपने स्वार्थ के लिए चोरी लिया है.

ये भी पढे़ं-रोजगार के लिए सहायता कार्यक्रम आयोजित, युवाओं को मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना की दी जानकारी

ये भी पढ़ें-मिशन-2022 के लिए BJP ने किया शंखनाद, ई-विस्तारक योजना का दिया जा रहा प्रशिक्षण

Last Updated : Sep 16, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details