हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खाद्य आपूर्ति विभाग ने सब्जी विक्रेताओं पर की कार्रवाई, मनामाने दाम वसूलने पर लगाया जुर्माना - चंबा में फल सब्जी के दाम महंगे

चंबा जिला में सब्जी व फल विक्रेताओं पर रेट लिस्ट न लगाने और मनमाने दाम वसूलने को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग कड़ी कार्रवाई की है. विभाग की ओर से सब्जी एवं फलों के उचित दाम द्वारा रोजाना सुबह दस बजे तय किए जा रहे हैं. मनमाने दाम वसूलने पर विभाग कार्रवाई अमल में ला रहा है.

chamba vegetable vendors fined
chamba vegetable vendors fined

By

Published : Apr 22, 2020, 4:43 PM IST

चंबाः कोरोना वायरस महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन और कफर्यू के दौरान चंबा जिला में सब्जी व फलों की विक्रेताओं पर रेट लिस्ट न लगाने और मनमाने दाम वसूलने को लेकर विभाग सख्ती बरत रहा है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने करीब 12 विक्रेताओं के चालान कर कुल 5 क्विंटल 94 किलोग्राम सब्जी जब्त की है. विभाग ने जब्त सब्जी को नीलाम कर 18,165 रुपये का राजस्व भी जुटाया है.

खाद्य आपूर्ति विभाग ने यह कार्रवाई शहर चंबा, रजेरा, धरवाला, बालू, मुगला, करियां व जुलाहकड़ी के क्षेत्रों के औचक निरीक्षण के दौरान अमल में लाई है. साथ ही विक्रेताओं को सख्त चेतावनी भी दी है कि वे प्रशासन द्धारा रोजाना तय किए जा रहे दामों से अधिक न वसूले और दुकानों के बाहर रेट लिस्ट भी लगाएं और ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिला चंबा में कर्फ्यू लागू है. कर्फ्यू के दौरान लोगों को जरूरी खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन द्धारा सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही सब्जी एवं फलों के उचित दाम भी प्रशासन द्वारा रोजाना सुबह दस बजे तय किए जा रहे हैं.

इसके लिए सब्जी विक्रेताओं का एक व्हाट्स ऐप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसके माध्यम से उन्हें रोजाना निर्धारित दाम अपडेट किए जा रहे हैं. साथ ही जिला खाद्य नियंत्रक अरविंद शर्मा की अगुवाई में निरीक्षक सौरभ वशिष्ट और अभिषेक का दल नियमित रूप से सब्जी विक्रेताओं की दुकानों में दबिश देकर जांच भी कर रहा है. जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है.

खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि विभिन्न जगह नियमित रूप से औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं. रेट लिस्ट न लगाने पर 12 सब्जी विक्रेताओं के चालान काटे गए हैं और 5.94 क्विंटल सब्जी जब्त कर नीलाम भी की गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई विक्रेता सब्जी एवं फलों के अधिक दाम वसूलता है तो उसकी शिकायत तुरंत विभाग को करें, ताकि विक्रेता पर कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें-पूर्व मेयर संजय चौहान ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- राशन बांटने में नाकाम साबित हुआ प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details