चंबाः कोरोना वायरस महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन और कफर्यू के दौरान चंबा जिला में सब्जी व फलों की विक्रेताओं पर रेट लिस्ट न लगाने और मनमाने दाम वसूलने को लेकर विभाग सख्ती बरत रहा है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने करीब 12 विक्रेताओं के चालान कर कुल 5 क्विंटल 94 किलोग्राम सब्जी जब्त की है. विभाग ने जब्त सब्जी को नीलाम कर 18,165 रुपये का राजस्व भी जुटाया है.
खाद्य आपूर्ति विभाग ने यह कार्रवाई शहर चंबा, रजेरा, धरवाला, बालू, मुगला, करियां व जुलाहकड़ी के क्षेत्रों के औचक निरीक्षण के दौरान अमल में लाई है. साथ ही विक्रेताओं को सख्त चेतावनी भी दी है कि वे प्रशासन द्धारा रोजाना तय किए जा रहे दामों से अधिक न वसूले और दुकानों के बाहर रेट लिस्ट भी लगाएं और ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिला चंबा में कर्फ्यू लागू है. कर्फ्यू के दौरान लोगों को जरूरी खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन द्धारा सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही सब्जी एवं फलों के उचित दाम भी प्रशासन द्वारा रोजाना सुबह दस बजे तय किए जा रहे हैं.