चंबाः जिला में खाद्य सुरक्षा विभाग इन दिनों लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए काम कर रहा है, ताकि आम उपभोक्ता को सही समान दुकानों में मिल सके. इसी के मद्देनजर चंबा खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुणवत्ता को जांचने के लिए चंबा जिला के अलग-अलग इलाकों से सैंपल भरे हैं, जिसे जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजा गया है.
सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. खाद्य विभाग ने मुख्य शहर से 15 सैंपल भरे हैं. जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. इसके अलावा पिछले महीने 17 सैंपल विभाग की ओर से लिए गए थे, जिनमें से 5 सैंपल फेल पाए गए हैं.
इनमें दाल, इमली और दही आदि शामिल थे. विभाग ने उन सभी दुकानदार को विभाग ने नोटिस जारी किया है. हालांकि, सरकार ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि हर महीने 20 से अधिक सैंपल लेने होंगे, जिसकी प्रक्रिया को खाद्य सुरक्षा विभाग ने अमलीजामा पहना रहा है.