चंबा:जिला चंबा के विकास खंड मैहला के तहत आती ग्राम पंचायत धिमला के बकाणी नाले में बाढ़ आने से दो व्यक्ति और एक महिला बह गई. घटना रविवार को दोपहर के वक्त पेश आई. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. नाले में जलस्तर काफी ज्यादा है. खबर लिखे जाने तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया था.
जानकारी के अनुसार इस घटना में (flood in chamba) गांव खोड़ी निवासी रोशन पुत्र मदाला, गांव धरेड़ी निवासी कोनाता देवी पत्नी टिटू और धरेड़ी निवासी सुरेंद्र पुत्र पृथी बह गए. पुलिस टीम और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि नाले के समीप एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति बैठा था जो नाले के पानी की चपेट में आ गया. इसी तरह दो ओर लोग पानी की चपेट में आ गए. मौके पर मौजूद दमकल विभाग की ओर से रेस्क्यू की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.
गौरतलब है कि जिला चंबा में देर रात (flood in himachal) से भारी बारिश का कहर जारी है. इसके चलते काफी नुकसान हुआ है. मंगला के समीप जहां नाले का जलस्तर बढ़ गया. इस कारण चंबा जोत मार्ग करीब सवा घंटा बाधित रहा तो वहीं, दूसरी तरफ बकाणी में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां लोगों का अभी तक कोई पता नहीं (Heavy Rain in Himachal) चल पाया है.