हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश के चंबा में अचानक आई बाढ़, 3 लोग बहे - Heavy Rain in Himachal

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के विकास खंड मैहला के तहत आती ग्राम पंचायत धिमला के बकाणी नाले में बाढ़ आने से दो व्यक्ति और एक महिला बह गई. खबर लिखे जाने तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया था.

flood in chamba Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के चंबा में अचानक आई बाढ़

By

Published : Sep 25, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 7:38 PM IST

चंबा:जिला चंबा के विकास खंड मैहला के तहत आती ग्राम पंचायत धिमला के बकाणी नाले में बाढ़ आने से दो व्यक्ति और एक महिला बह गई. घटना रविवार को दोपहर के वक्त पेश आई. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. नाले में जलस्तर काफी ज्यादा है. खबर लिखे जाने तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया था.

जानकारी के अनुसार इस घटना में (flood in chamba) गांव खोड़ी निवासी रोशन पुत्र मदाला, गांव धरेड़ी निवासी कोनाता देवी पत्नी टिटू और धरेड़ी निवासी सुरेंद्र पुत्र पृथी बह गए. पुलिस टीम और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि नाले के समीप एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति बैठा था जो नाले के पानी की चपेट में आ गया. इसी तरह दो ओर लोग पानी की चपेट में आ गए. मौके पर मौजूद दमकल विभाग की ओर से रेस्क्यू की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.

वीडियो.

गौरतलब है कि जिला चंबा में देर रात (flood in himachal) से भारी बारिश का कहर जारी है. इसके चलते काफी नुकसान हुआ है. मंगला के समीप जहां नाले का जलस्तर बढ़ गया. इस कारण चंबा जोत मार्ग करीब सवा घंटा बाधित रहा तो वहीं, दूसरी तरफ बकाणी में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां लोगों का अभी तक कोई पता नहीं (Heavy Rain in Himachal) चल पाया है.

डीएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारी बारिश का दौर लगातार जारी है और ऐसे में बकाणी क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही का मंजर देखने को मिला है उक्त नाले में 3 लोग भी पानी की चपेट में आने से बह गए हैं. पुलिस की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं, अभी तक नाले में बहे लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

बता दें पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते लोगों से जिला प्रशासन ने भी अपील की है कि वह इस मौसम कहीं भी आने जाने पर सावधानी बरतें और नदी नालों से दूर रहें. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 2 से 3 दिनों तक हिमाचल प्रदेश में 4 से 5 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-Heavy Rain in Himachal: हिमाचल के इन 5 जिलों में बाढ़ को लेकर Red Alert, भारी बारिश से सावधान रहें लोग

Last Updated : Sep 25, 2022, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details