हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा के हिमगिरी में एक दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

चंबा के तहत आने वाले हिमगिरी में एक दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना का पता चलते ही ग्रामाणों ने हिमगिरी में चक्का जाम किया, क्योंकि उनका मानना है कि आग लगी नहीं, बल्कि लगाई गई है.

fire-caught-in-shop-in-chamba
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम.

By

Published : Apr 20, 2021, 12:37 PM IST

चंबा:जिला के सबसे दूरदराज क्षेत्र हिमगिरी में एक दुकान में देर रात आग लगने से दुकान में रखा सारा समान जलकर राख हो गया है. घटना में दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और आगजनी में एक बाइक भी आग की भेंट चढ़ी है. वहीं, आग लगने का पता चलने पर स्थानीय लोगों ने चक्का जाम किया.

वीडियो.

आग लगने पर ग्रामीणों ने किया चार घंटे तक किया चक्का जाम

आगजनी का पता चलते ही ग्रामीणों ने हिमगिरी में चक्का जाम किया, जिससे मार्ग पर करीब 4 घटें तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाकर मार्ग को बहाल करवाया. हालांकि दमकल विभाग को सूचना मिलने ही मौके पर टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें:शिमला से दिखेगा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन, नासा ने जारी किया शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details