हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मोहड़ी के जंगलों में लगी आग, करोड़ों की वन संपदा जलकर राख - Fire in mohri forest

चंबा जिला में स्थित मोहरी के जंगलों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. वन विभाग की टीम जंगल में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

Fire in mohri forest in Chamba

By

Published : Jul 8, 2019, 1:36 PM IST

चंबा: जिला में मोहड़ी के जंगलों में रविवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग के कारण करोड़ों की वस संपदा जलकर राख हो गई है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई.

मानसून शुरू होने से पहले अज्ञात लोग जंगलो में आग लगा देते हैं. जिससे करोड़ों की वन संपदा जलकर राख हो जाती हैं. हर फायर सीजन में जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग टीमें गठित करता है. जो जंगलों की निगरानी करती हैं. लेकिन शरारती तत्वों और अन्य कारणों से जंगल में लगने वाली आग पर काबू पाना बेहद कठिन हो जाता है.

मोहड़ी के जंगलो में लगी भीषण आग.

वहीं, दूसरी ओर डीएफओ चम्बा निशांत मंढोतरा कहना है कि आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद टीम भेजी गई थी. जंगल के कुछ हिस्सों में आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया है. हालांकि आग लगने से काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details