चंबा: उपमंडल भरमौर के खणी गांव में एक लकड़ी के तीन मंजिला मकान में सोमवार को आग लग गई. अग्निकांड की घटना में आरंभिक तौर पर लाखों रूपयों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, ग्रामीणों की समझदारी से गांव के अन्य मकान जलने से बचा लिए है.
राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग के कारण हुए नुकसान का जायजा ले रही है. ग्राम पंचायत खणी की प्रधान ने मामले की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह खणी गांव में स्थित आठ लोगों के तीन मंजिला मकान में आग लग गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.
बताया जा रहा है कि मकान की सबसे ऊपर वाली मंजिल में आग भड़की और देखते ही देखते पूरे मकान आग की चपेट में आ गया. मकान से आग की उठती लपटों को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना खड़ामुख स्थित अग्निशमन उपकेंद्र को सूचना दी जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौक पर पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था.