चंबा: जिला के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी उपमंडल में अग्निकांड होने से छह दुकानें जलकर राख हो गई हैं. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. हादसे में 2 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
डलहौजी में हुआ भीषण अग्निकांड, 6 दुकानें जलकर राख - डलहौजी विधानसभा क्षेत्र न्यूज
चंबा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सलूणी उपमंडल में अग्निकांड होने से एक साथ बनी छह दुकानें आग की चपेंट में आ गई. अंदाजा लगाया जा रहा है हादसे में 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल सलूणी में अचानक लगी आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को दुकानों से सामान बाहर निकालने तक का मौका नहीं मिल पाया. देखते-देखते ही एक के बाद एक छह दुकानें आग की चपेट में आ गईं. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था.
एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की सलूणी उपमंडल में भंयकार आग लगने से एक साथ बनी छह दुकानें चपेंट में आ गई हैं. उन्होंने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उसके बाद ही नुकसान का पता लग पाएगा.