चंबा: धान की रोपाई के लिए पहले ही बारिश न होने से सैकड़ों किसान परेशान हैं. इसी कड़ी में भटियात क्षेत्र में बारिश न होने से किसानों की धान की रोपाई का काम लटका हुआ है, तो वहीं प्रोजेक्ट से पर्याप्त मात्रा में पानी न छोड़े जाने से किसानों में रोष है.
दरअसल पानी की पूर्ति के लिए किसानों ने प्रोजेक्ट प्रबंधन से आग्रह किया कि कलम खड़ में पानी का जलस्तर काफी कम है, जिसकी वजह से धान की बुआई के लिए पानी छोड़ दे. जब प्रोजेक्ट प्रबंधन की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो, किसान इकट्ठे हो कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और शिकायत की.