हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नई सरकार से डलहौजी को लोगों को उम्मीद, बोले रोजगार से बढ़ेगा देश आगे - रोजगार

प्रचंड बहुमत से देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना जनादेश दिया हैं. एक बार फिर डलहौजी के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मोदी सरकार से उम्मीदें हैं.

डलहौजी

By

Published : May 24, 2019, 3:48 PM IST

चंबा: प्रचंड बहुमत से देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना जनादेश दिया हैं. एक बार फिर डलहौजी के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मोदी सरकार से उम्मीदें हैं. लोगों ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाए. किसान आत्महत्या न करे इसलिए सरकार किसानों की हालत पर ज्यादा ध्यान दे. किसान की हालत सुधरने और बेरोजगारों को रोजगार मिलने से ही देश के हालात सुधरेगी.

डलहौजी के ग्रामीण

ये भी पढ़ें:देश हित में घोर विरोधियों को भी साथ लेकर चलना है, खराब इरादे से कोई काम नहीं करूंगा : PM मोदी

स्थानीय लोगों ने बताया कि देश में नई सरकार बनने जा रही हैं और सरकार से उम्मीद है कि देश में किसानों के लिए सरकार बेहतर काम करेगी और बेरोजगार युवाओं के लिए भी उचित कदम उठाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगार युवा बहुत हैं, अगर बेरोजगारों को रोजगार मिलता हैं तो देश और आगे बढ़ेगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details