हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भारी हिमपात के कारण परीक्षाएं रद्द, बिजली आपूर्ति भी ठप - snowfall in chamba

भारी हिमपात के चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भरमौर-पांगी समेत हिमपात प्रभावित स्कूलों में चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. शिक्षा विभाग स्थगित की गई परीक्षा की तिथि बाद में घोषित करेगा.

Exams postponed due to snowfall in Chamba
भारी हिमपात के कारण परीक्षाएं रद्द चंबा

By

Published : Dec 13, 2019, 2:16 PM IST

चंबा: जिला चंबा में भारी हिमपात के चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भरमौर-पांगी समेत हिमपात प्रभावित स्कूलों में चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. जिला प्रशासन ने खराब मौसम का हवाला देते हुए बोर्ड प्रबंधन के समक्ष मामला रखा था जिस पर सचिव की ओर से शुक्रवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

बता दें कि शिक्षा विभाग स्थगित की गई परीक्षा की तिथि बाद में घोषित करेगा. साथ ही हिमपात को देखते हुए इन इलाकों में शुक्रवार को अवकाश भी घोषित कर दिया गया है. जनजातीय क्षेत्रों में हिमपात का दौर जारी है. वहीं, निचले इलाकों में करीब चौबीस घंटों से बारिश जारी है जिसके चलते पूरा जिला ठंड की चपेट में है.

चंबा में भारी हिमपात के कारण परीक्षाएं रद्द

जिला के उपमंडल मुख्यालय पांगी किलाड़ और उमपंडल मुख्यालय भरमौर में भी भारी हिमपात दर्ज की जा चुकी है. वहीं, एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह ने कहा कि हिमपात के चलते क्षेत्र के सभी स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित करने के आदेश मिले है जिस पर आगामी सूचना प्रेषित कर दी है. वहीं, शुक्रवार को होने वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

जनजातीय क्षेत्र भरमौर समेत नान ट्राईबल के ऊंचाई पर बसे गांवों में हिमपात का दौर शुरू होने के साथ ही बिजली की आपूर्ति भी ठप पड़ गई है. बताया जा रहा है कि 33 केवी लाइन में फाल्ट आने से यह दिक्कत पेश आई है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अभिभावकों में रोष है कि अचानक अवकाश तय करने के बजाय प्रशासन को मौसम विभाग की ओर से पहले ही जारी भारी बारिश व हिमपात की चेतावनी को देखते हुए अवकाश घोषित कर देना चाहिए था जिससे बच्चों को राहत मिलती. इस फैसले के कारण अभिभावकों में परीक्षा व स्कूल को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही.

चंबा में भारी हिमपात

ये भी पढ़ें:शीतलहर की चपेट में पूरा हिमाचल, 13 दिसंबर को भी खराब रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details