चंबाःकांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद राजन सुशांत ने मंगलावार को जिला चंबा परिधिगृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजन सुशांत ने कहा कि प्रदेश के हालात दिन प्रतिदिन दयनीय होते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार लंबे समय से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को अनदेखा करती आ रही है.
उन्होंने कहा कि ये मसला किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि हर हर कर्मचारी और उनका परिवार इससे योजना से प्रभावित है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की. वहीं, उन्होंने इस दौरान प्रदेश में बढ़ रहे बेरोजगारी के मुद्दे पर भी हिमाचल सरकार को घेरा.
उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी से निपटना है, लेकिन 13 लाख बेरोजगारों पर सरकार अपने कैबिनेट की बैठक में बंपर रोजगार की घोषणा ऐसे करते हैं जैसे सौ फीसदी रोजगार के लिए भर्ती निकाली जा रही हो.