चंबा: जिला के भरमौर स्थित विश्व प्रसिद्ध चौरासी परिसर के मुख्य मंदिरों में प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. बुधवार को प्रशासन ने मंदिर के बाहर साइन बोर्ड के साथ लोहे के एंगल लगा दिए हैं. चौरासी परिसर स्थित भगवान नंदी की मूर्ति के चारों तरफ किनारों पर बैठने के लिए बनाई जगह को रस्सों में कैद कर दिया है. प्रशासन की ओर से यहां पर 'मंदिर में प्रवेश वर्जित है' का साइन बोर्ड लाग दिया गया है.
अब दिक्कत यह है कि मुख्य शिव मंदिर के द्वार के साथ ही सीढ़ियों पर लगाए लोहे के साइन बोर्ड व एंगल के कारण पुजारी के लिए भी जाने की जगह नहीं रही है. जिससे पुजारी भी परेशानी में पड़ गए हैं. मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते बंद करने के चलते पुजारी ने प्रशासन के प्रति रोष जताया है.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के धार्मिक स्थलों को नहीं खोलने का फैसला लिया है. जिसके चलते प्रशासन ने चौरासी परिसर के मंदिरों में प्रवेश पर रोक लगा दी है. साथ ही मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया है.