हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डलहौजी में मकान गिरने से 11 साल की बच्ची की मौत, प्रशासन ने दी 40 हजार की राहत राशि - डलहौजी में मकान टूटने से 11 साल की बच्ची की मौत

डलहौजी में एक मकान गिरने से 11 साल की मासूम की की मौत हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पंचायत में कई बार मकान को सुधारने के संबंध में जानकारी दी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ. वहीं, प्रशासन ने 40 हजार की राहत राशि परिवार को दी है.

eleven year old girl dies due to house collapse in Dalhousie
डलहौजी में मकान टूटने से पांच साल की मासूम की मौत

By

Published : Jan 28, 2020, 9:19 PM IST

चंबा:जिला चंबा के डलहौजी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत भालेई पंचायत के सलोडी गांव में एक गरीब परिवार का घर टूट गया. यह हादसा उस दौरान हुआ जब बच्चे घर में खेल रहे थे. अचानक घर का एक हिस्सा टूट गया जिसमें 11 वर्षीय बच्ची दब गई. लोगों ने बच्ची को निकाला, लेकिन करीब पांच किलोमीटर दूर ले जाने पर ही बच्ची की मौत हो गई.

हादसे के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और चालीस हजार राहत राशि प्रदान की. पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि कई बार पंचायत को बताया गया, लेकिन कुछ नहीं किया गया. अभी भी प्रशासन को घर देखकर उसे सहीं करने के कदम उठाना चाहिए नहीं तो कभी भी और हादसा हो सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, दूसरी ओर नायब तहसीलदार का कहना है कि 40 हजारी की आर्थिक सहायता परिवार की गई है. आवश्यक सामान भी पीड़ित परिवार को दिया गया है.

ये भी पढ़ें:महंगे प्राइवेट संस्थानों को मात दे रहा ये सरकारी स्कूल, मॉडर्न तरीके से होती है यहां पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details