चंबाःजिला में बिजली बोर्ड प्रबंधन ने बिजली बिलों के काउंटरों को खोल दिया है. बिजली बोर्ड के कार्यालय में उपभोक्ताओं को एक-एक करके एंट्री दी जा रही है. वहीं, थर्मल स्कैनिंग और सेनिटाइजर से हाथ धोने के बाद ही बिजली के बिलों को जमा करवाने के लिए भेज जा रहा है.
कोविड-19 महामारी से उपभोक्ताओं सहित कर्मचारियों को बचाने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है. इतना ही नहीं विद्युत बोर्ड परिषद चंबा के वरिष्ठ सहायक अभियंता हरि सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिला में बिजली बिलों को ऑनलाइन के साथ-साथ उपभोक्ता ऑफलाइन बोर्ड के कार्यालयों में आकर जमा करवा सकते हैं.
बोर्ड प्रबंधन ने इसके लिए विशेष इंतजाम करवाए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से उपभोक्ताओं सहित कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए ही विशेष कदम उठाए गए हैं. हरि सिंह ने कहा कि बिलिंग के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.