हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सलूणी खंड के आठ पंचायत सचिवों का तबादला, ADC ने जारी की अधिसूचना - पंचायत सचिव सलूणी

चंबा के विकास खंड सलूणी के आठ पंचायत सचिवों का तबादला किया गया है. संबंधित पंचायत सचिवों को तीन दिनों के भीतर अन्य पंचायत में ज्वाइन करना होगा.

Eight Panchayat Secretary transferred

By

Published : Sep 13, 2019, 11:34 PM IST

चंबा: विकास खंड सलूणी के तहत आठ पंचायतों में तैनात पंचायत सचिवों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं. संबंधित पंचायत सचिवों को अन्य पंचायतों में तीन दिनों के भीतर ज्वाइन करना होगा. एडीसी चंबा ने यह आदेश शुक्रवार को जारी किए हैं.

बता दें कि पंचायत सचिवों का तबादला काफी सालों के बाद किया गया है. आदेश के अनुसार अशोक कुमार को ब्याणा, मुकेश कुमार को पिछला डियूर, सुमित्रा देवी ठाकरीमट्टी, सुभाष चंद कंधवारा, टेक चंद लनौट, चैन लाल हिमगिरी, टेक चंद पुखरी और केवल राम को सुंडला में ज्वाइन करना होगा.

चंबा के एडीसी मुकेश रेपिस्वाल ने खबर की पुष्टि कर कहा कि आठ पंचायतों के सचिवों के तबादले के आदेश हुए थे जनकी अधिसूचना जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details