चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके चलते प्रकृति ने एक बार फिर लोगों को डराने का काम किया है. भूकंप की तीव्रता 2.5 महसूस की गई, लेकिन भूकंप में किसी तरह की जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
चंबा में भूकंप के झटके, 2.5 भूकंप की तीव्रता - चंबा भूकंप हिंदी समाचार
चंबा जिला में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 2.5 महसूस की गई, लेकिन भूकंप में किसी तरह की जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है. भूकंप करीब 12:15 पर महसूस किया गया, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
![चंबा में भूकंप के झटके, 2.5 भूकंप की तीव्रता चंबा में भूकंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9283085-777-9283085-1603442645491.jpg)
बता दें कि यह भूकंप करीब 12:15 पर महसूस किया गया, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है. चंबा में किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.
क्या कहते हैं डीसी चंबा दुनी चंद राणा
डीसी चंबा दुनी चंद राणा ने कहा कि कि भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद फिलहाल नुकसान की कोई खबर नहीं आई है, उन्होंने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सभी उपमंडल के प्रशासन से ग्रामीण इलाकों में पता करके इसकी रिपोर्ट बनाने को कहा गया है. चंबा जिला में आए दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जाते है, जिसके चलते यह झटके लोगों को डराने का काम भी करते हैं.