चंबाःहिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन जारी होने के बाद जहां एक तरफ लोग अपने घरों में एहतियात बरत रहे हैं और जिला प्रशासन भी लोगों से बार-बार यही अपील कर रहा है, कि सभी लोग अपने घरों में ही सुरक्षित रहें, लेकिन दूसरी तरफ प्राकृति अपना रूद्र रूप दिखाने का काम कर रही है.
चंबा जिला में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4 दशमलव रही. हालांकि जब भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया, जिसका लोगों में काफी डर भी दिखाई दिया. ऐसे में भूकंप की वजह से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन भूकंप के झटकों से कई घरों में दरारें जरूर आई है, जिसके चलते लोग डरे सहमे हुए हैं.