भरमौर/चंबाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर की होली घाटी से संबंध रखने वाले केहर सिंह ठाकुर को कृषि क्षेत्र में शिक्षा विस्तार के लिए सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक से नवाजा गया है. कृषि क्षेत्र की तकनीकों को धरातल पर किसानों तक पहुंचाने और जागरूक करने के अलावा किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए डॉ. केहर सिंह ठाकुर को यह सम्मान सोसायटी ऑफ कृषि विज्ञान की ओर से दिया गया है.
डॉ. केहर सिंह हिमाचल प्रदेश से इकलौते ऐसे वैज्ञानिक हैं, जिन्हें शिक्षा विस्तार में यह सम्मान दिया गया है. डॉ. केहर सिंह होली घाटी के दयोल गांव से संबंध रखते हैं और मौजूदा समय में कृषि विज्ञान केंद्र सरू में बतौर वैज्ञानिक सेवाएं दे रहे हैं.
जानकारी के अनुसार कृषि विज्ञान की ओर से 26 सितंबर से 28 सितंबर तक 'दीर्घो उपयोगी कृषि की संकल्पना' शीर्षक पर एक ऑनलाइन नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इसमें देशभर के 721 कृषि विज्ञान केंद्रों के 1213 वैज्ञानिकों समेत विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए गए. इसमें देशभर के कृषि वैज्ञानिकों ने अलग-अलग विषयों पर प्रस्तुती दी.
कृषि विज्ञान केंद्र सरू के वैज्ञानिक डॉ. केहर सिंह ठाकुर ने विस्तार शिक्षा विषय में कॉन्फ्रेंस के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. साथ ही इस विषय पर उनके द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा सोसायटी को भेजा था. लिहाजा ज्यूरी की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों के वैज्ञानिकों द्वारा भेजे ब्यौरे का मूल्याकंन करने के बाद डॉ. केहर सिंह ठाकुर का चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है.