चंबाःजिला कल्याण समिति की बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने सोमवार को हिस्सा लिया. इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा सभी उपमंडल के एसडीएम भी इस बैठक में शामिल रहे. हालांकि जिला कल्याण समिति की बैठक का मुख्य मकसद लोगों को पेंशन संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाना है.
चंबा जिला के 40000 से अधिक लोगों को इसका लाभ मिला है. हालांकि सरकार की ओर से 30 करोड़ की राशि इसके लिए व्यय की जा रही है. बैठक के दौरान उपाध्याक्ष ने सभी विभागों के अधिकारी का आदेश दिए हैं कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए बेहतरीन प्रयास किए जाएं. जिससे किसी भी तरह की कोई शिकायत सामने ना आ सके.