चंबा: कोरोना महामारी के बीच में जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के अधिकारियों ने 10 जुलाई तक छात्रों की स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं. छात्र बुधवार से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं.
बता दें कि शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 10 जुलाई तक बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि अभी पढ़ाई शुरू नहीं होगी. उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार स्कूलों में पढ़ाई की प्रक्रिया शुरू होगी.
जिला के तहत आने वाले उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों की संख्या 236 है, जबकि तीन स्कूल अपग्रेड हुए हैं. कुल मिलाकर जिला में 239 उच्च वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हैं. वहीं, जिला के 239 स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है, जिससे सभी स्कूलों के प्रमुखों को आदेश दिए गए हैं कि वो सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया जल्द पूरी करें.
चंबा के उप निदेशक देवेंद्र पाल ने बताया कि जिला में हमारे कुल 236 स्कूल हैं, लेकिन अपग्रेड हुए तीन स्कूलों को मिलाकर कुल 239 स्कूल हैं. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:सिरमौर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां! बस में भेड़-बकरियों की तरह भरी गई सवारियां