चंबा: जिला आपदा प्रबंधन के सौजन्य से शुक्रवार को डलहौजी टैक्सी यूनियन और होटल एसोसिएशन के लिए तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में होमगार्ड के डिप्टी कमांडेंट और आपदा प्रबंधन की टीम, टैक्सी यूनियन और होटल एसोसिएशन के सदस्यों को किसी भी आपदा से बचाव करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं.
एसडीएम, डलहौजी जगन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि, इस तीन दिवसीय जिला आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए इन लोगों को तैयार करना है. ताकि प्रशिक्षण लेने आए ये लोग, किसी आपदा के वक्त खुद की जान बचाने के साथ-साथ औरों की जिंदगी को भी बचाने में अपना योगदान दें.