चंबाःजिला की ची पंचायत को कई गांव से जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास वीरवार को प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने किया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 74 सालों बाद भी प्रदेश में ऐसे गांव हैं, जहां सड़के नहीं पहुंची है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि हर गांव तक सड़क सुविधा को पहुंचाया जा सके. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसी कड़ी के चलते आज ची पंचायत के कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह बनकर तैयार हो जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ची पंचायत के एक गांव को मॉडल गांव के रूप में चुना जाएगा. जिस पर करीब 1 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी. यह मॉडल गांव पूरे चुनाव विधानसभा क्षेत्र सहित जिला में मिसाल कायम करेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि छोटे-छोटे गांव को मॉडल गांव में तब्दील करें. हालांकि प्रदेश सरकार निरंतर विकास कार्यों के लिए वचनबद्ध है. साथ ही लोगों की समस्याओं को देखते हुए कई विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र में हरगांव सड़क सुविधा से जुड़ सकें. इसी के तहत रोडमैप तैयार किया गया है, जिस पर काम भी शुरू कर दिया गया हैं. जल्द ही इसके नतीजे सामने आने शुरू हो जाएंगे.
बता दें कि प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष इन दिनों अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में है और लगातार लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनका निपटारा करने के लिए तुरंत अधिकारियों को आदेश देते हुए नजर आ रहें है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ेंःITI में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन शुरू, 26 से होगी दूसरे चरण की काउंसलिंग