चंबाः लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जनता से लेकर बड़े-बड़े नेता अपने वलोट रूपी आहुती डालने पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम से लेकर हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने वोट डाला. हंसराज ने चंबा जिले के बैरागढ़ पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आखिरी चरण में मतदान हो रहा है और 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में बैरागढ़ पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
पढ़ेंः LIVE UPDATE: हिमाचल में 1 बजे तक 43.50 प्रतिशत मतदान
हंसराज करीब 11 बजकर 30 मिनट पर अपने घर से निकले और अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर उन्होंने अपना वोट कास्ट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने अपने राष्ट्रहित में वोट किया है और लोग भी सुबह से अपने काम छोड़कर पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं.
हंसराज ने चम्बा-कांगडा से भाजपा प्रत्याशी के जीत और प्रदेश की चारों सीटों पर ज्यादा मार्जिन से जीतने का दावा किया.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में ऐसा चढ़ा चुनाव का रंग, शादी के बंधन में बंधने से पहले वोट डालने पहुंचे दूल्हे