चंबाः विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने जिला चंबा में एक प्रेसवार्ता कर पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चुराह में हुए विकास कार्य भाजपा के समय में हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने चुराह में करीब 60 साल राज किया, लेकिन क्षेत्र में विकास के लिए कोई भी कार्य नहीं किया.
उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा कि उनके पिता भी दो बार मंत्री रहे हैं और वे भी खुद विधायक रहे हैं. जो भी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क के क्षेत्र में कार्य हुए हैं उन्हीं के कार्यकाल में हुए. उन्होंने पूर्व विधायक को हिदायत देते हुए कहा कि वे अपनी उम्र का लिहाज करें.