हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डीसी की अध्यक्षता में ब्लू क्रॉस सोसाइटी की हुई बैठक, दिए ये निर्देश - डीसी दुनी चंद

जिला में ब्लू क्रॉस सोसाइटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीसी दुनी चंद ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में स्लॉटर हाउस व डॉग स्टरलाइजेशन केंद्र के लिए शहर से बाहर उपयुक्त स्थल का चयन किया जाएगा.

DC Duni Chand held Blue Cross Society meeting in Chamba
DC Duni Chand held Blue Cross Society meeting in Chamba

By

Published : Dec 9, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 12:49 PM IST

चंबाः जिला में ब्लू क्रॉस सोसाइटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीसी दुनी चंद ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में स्लाटर हाउस व डॉग स्टरलाइजेशन केंद्र के लिए शहर से बाहर उपयुक्त स्थल का चयन किया जाएगा, जिसके लिए उपमंडल अधिकारी चंबा नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी और पशुपालन विभाग के अधिकारी की देखरेख में जगह चयन समिति के गठन करने के निर्देश जारी किये गए है.

डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

यह समिति जल्द ही उपयुक्त स्थल का चयन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पक्का टाला में स्लाटर हाउस चलाया जा रहा है, जो कि स्वच्छता पूर्वक स्थिति में उपयुक्त जगह पर नहीं है. लिहाजा इसके लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

श्वान नसबंदी केंद्र पर चर्चा

श्वान नसबंदी केंद्र पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि डॉग कैचर के लिए भी स्थानीय स्तर पर एनजीओ को प्रशिक्षित किया जाएगा. डॉग रेस्क्यू के बाद उन्हें अपनाने वाली संस्थाओं से उन्होंने आग्रह किया कि स्वेच्छा से अपनाने के लिए आगे आएं, प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव मदद की जाएगी. इस दौरान उन्होंने डॉग शो को रेड क्रॉस मेलों के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी प्रोत्साहन देने की भी बात की. शहर के पास भगोत गौ सदन में गोवंशों की स्थिति पर उन्होंने कहा कि लोगों को पशुओं की देखभाल के लिए खुद से आगे आना चाहिए.

विभाग जल्द ही हेल्पलाइन व अकाउंट नंबर करेगा जारी

गायों को भी अपनाने के लिए इच्छुक लोग पशुपालन विभाग में कम से कम10 हजार रुपये की धनराशि प्रति गोवंश जमा करवा कर उन्हें अपना सकते हैं. गायों की टैगिंग के साथ-साथ अपनाने वाले स्वयंसेवी के नाम व पते का भी जिक्र शामिल किया जाएगा, जिसके लिए विभाग जल्द ही हेल्पलाइन व अकाउंट नंबर जारी कर रहा है. बंदरों की बढ़ती संख्या पर बंदर नसबंदी केंद्र सरोल को ज्यादा क्रियाशील करने के भी संबंधित अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिए.

Last Updated : Dec 9, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details