चंबाःडीसी चंबा ने जिला के साहो क्षेत्र के साहो, चचोह और लग्गा के बागवानों और किसानों का दौरा कर सात बातचीत की. उन्होंने कहा कि विभाग आने वाले समय में अपने जागरूकता शिविरों में भी इन बागवानों व किसानों को विशेष तौर से आमंत्रित करें.
इस दौरान डीसी चंबा विवेक भाटिया बागवान संजीव कुमार के बगीचे को देखकर बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने संजीव कुमार को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. डीसी चंबा ने कहा कि चचोह गांव के युवा सिविल इंजीनियर संजीव कुमार द्वारा तैयार सेब के बगीचे उनकी मेहनत को दर्शाते हैं.
डीसी ने कहा कि संजीव कुमार ने करीब 400 सेब के पौधों का बगीचा तैयार करके विशेषकर युवा वर्ग के लिए मिसाल कायम की है. गौरतलब है कि संजीव कुमार ने 2015 में इंनियरिंग करने के बाद अपने बगीचे में हाई डेंसिटी वैरायटी के पौधे लगाए हैं.
लॉकडाउन के समय के दौरान उत्तराखंड से पौधे लाने के लिए जिला प्रशासन ने संजीव कुमार को पास भी जारी किया था ताकि संजीव कुमार अपने बगीचे के लिए और पौधे ला सकें.