हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: अब चंबा में सुबह 9 से पांच बजे तक रहेगी कर्फ्यू में ढील - चंबा कोरोना वायरस अपडेट

डीसी चंबा विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कर्फ्यू के ढील के समय को बढ़ाकर 9 बजे से 5 बजे तक कर दिया गया है. यह आदेश आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी निर्देशों को पालन करने का भी आग्रह किया.

DC chamba on curfew relaxation
DC chamba on curfew relaxation

By

Published : May 20, 2020, 10:55 PM IST

चंबाः जिला चंबा में अब कर्फ्यू ढील सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी. कर्फ्यू ढील के 1 घंटे की अतिरिक्त छूट दी गई है. डीसी चम्बा ने यह जानकारी आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी.

कर्फ्यू ढील में दी गई छूट के दौरान लोग जरूरी सामान दवाइयां व सब्जियों की खरीदारी कर सकते हैं. कर्फ्यू में छूट मिलने से व्यापारी और दुकानदारों ने भी काफी हद तक राहत की सांस ली है.

डीसी चंबा ने कहा कि कि कर्फ्यू ढील के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. ऐसा ना करने वालों पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जाएगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ नियमों पर कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है. वीरवार से चंबा में कर्फ्यू ढील में रियायत मिलना शुरू हो जाएगी.

डीसी चंबा विवेक भाटिया ने लोगों से आग्रह किया है कि वे घरों से सार्वजनिक स्थान पर निकलते समय मुंह पर मास्क पहनकर ही निकले. कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए गए यह निर्देश ही वर्तमान समय में लोगों का सबसे बड़ा हथियार है.

वहीं, प्रदेश में में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस का आंकड़ा सौ पार कर 104 पहुंच गया है, जबकि एक्टिव केसिज की संख्या 50 पहुंच चुकी है. अकेले बुधवार को हिमाचल में 12 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 11 मामले कांगड़ा जिला और एक कुल्लू से सामने आया है.

गौरतलब है कि 1 अप्रैल को प्रदेश में सिर्फ 1 कोरोना पॉजिटिव केस बचा था, जबकि कुल मामले 40 थे. इसके अलावा 1 मरीज की मौत हुई थी. हिमाचल कोरोना फ्री होने की ओर अग्रसर था. वहीं, बीते 20 दिन में 60 से ज्यादा पॉजिटिव मामले आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें-ब्राजील में फंसा ऊना का मर्चेन्ट नेवी कैप्टन, PM मोदी से लगाई वापिस लाने की गुहार

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 100 के पार पंहुचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एक्टिव केसिज की संख्या 50

ABOUT THE AUTHOR

...view details