चंबाः जिला चंबा में अब कर्फ्यू ढील सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी. कर्फ्यू ढील के 1 घंटे की अतिरिक्त छूट दी गई है. डीसी चम्बा ने यह जानकारी आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी.
कर्फ्यू ढील में दी गई छूट के दौरान लोग जरूरी सामान दवाइयां व सब्जियों की खरीदारी कर सकते हैं. कर्फ्यू में छूट मिलने से व्यापारी और दुकानदारों ने भी काफी हद तक राहत की सांस ली है.
डीसी चंबा ने कहा कि कि कर्फ्यू ढील के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. ऐसा ना करने वालों पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जाएगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ नियमों पर कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है. वीरवार से चंबा में कर्फ्यू ढील में रियायत मिलना शुरू हो जाएगी.
डीसी चंबा विवेक भाटिया ने लोगों से आग्रह किया है कि वे घरों से सार्वजनिक स्थान पर निकलते समय मुंह पर मास्क पहनकर ही निकले. कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए गए यह निर्देश ही वर्तमान समय में लोगों का सबसे बड़ा हथियार है.