चंबा:हर घर में नल से जल योजना ( har ghar nal scheme in hp) के तहत चंबा जिला के 1167 गांव को जोड़ा गया है. जिला प्रशासन के अथक प्रयासों और जल शक्ति विभाग के सौजन्य से इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. जल शक्ति विभाग ने सभी घरों में हर घर नल योजना के तहत नल देने का कार्य पूर्ण कर लिया है.
जहां एक तरफ हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार की योजना को धरातल पर उतारने के लिए चंबा जिला प्रशासन का बड़ा योगदान रहा है. पंचायती राज विभाग और जल शक्ति विभाग के सहयोग से छोटे-छोटे चेक डेम बनाए जाएंगे, ताकि वर्षा के पानी को रोका जा सके और उसका सही इस्तेमाल भी हो सके.