हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC ने नवगठित ग्राम पंचायतों के वार्डों के नाम और परिसीमन के जारी किए अंतिम आदेश

उपमंडल अधिकारी के प्राप्त आपत्तियों और सुझावों को लेकर किए गए समाधान और संशोधन के बाद उपायुक्त ने इन विकास खंडों में नवगठित ग्राम पंचायतों के वार्डों के नाम और वार्डों के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए हैं. डीसी चंबा डीसी राणा के आदेश अनुसार विकासखंड चंबा के तहत ग्राम पंचायत राजपुरा और भड़ोह के नाम और वार्डों के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए गए हैं.

DC Chamba, डीसी चंबा
डीसी राणा

By

Published : Oct 27, 2020, 7:40 AM IST

चंबा:उपायुक्त डीसी राणा ने विकास खंड पांगी, भरमौर, तीसा और चंबा में नवगठित ग्राम पंचायतों के वार्डों के नाम और वार्डों के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त डीसी राणा के जारी आदेश के मुताबिक उपमंडल अधिकारी नागरिक को नवगठित पंचायतों पर आपत्तियां और सुझाव सुनने के लिए अधिकृत किया गया था.

उपमंडल अधिकारी के प्राप्त आपत्तियों और सुझावों को लेकर किए गए समाधान और संशोधन के बाद उपायुक्त ने इन विकास खंडों में नवगठित ग्राम पंचायतों के वार्डों के नाम और वार्डों के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त चंबा डीसी राणा के आदेश अनुसार विकासखंड चंबा के तहत ग्राम पंचायत राजपुरा और भड़ोह के नाम और वार्डों के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए गए हैं.

विकास खंड तीसा के तहत टिकरीगढ़, देहरोग, खजुआ और बिहाली ग्राम पंचायतें शामिल है. इसी तरह विकास खंड भरमौर के तहत बजोल व ग्रोंडा ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. विकासखंड पांगी के तहत किलाड़ और कुफा ग्राम पंचायतों के नाम और वार्डों के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए गए हैं. आदेश की प्रति को संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट पर लगाने के भी आदेश जारी किए गए हैं जिससे लोगों को जानकारी मिल सके.

जिला के नवनियुक्त उपायुक्त डीसी राणा से सोमवार को उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट कर जिले का कार्यभार संभालने पर उनका स्वागत किया. उपायुक्त ने इस दौरान संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उपायुक्त डीसी राणा ने कार्यालय के कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों व समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कंगना नशे को लेकर इतनी गंभीर तो हिमाचल में नशे का करें विरोध: कुलदीप राठौर

ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ने घर पर आइसोलेशन में रह रहे सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details