चंबा:उपायुक्त डीसी राणा ने विकास खंड पांगी, भरमौर, तीसा और चंबा में नवगठित ग्राम पंचायतों के वार्डों के नाम और वार्डों के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त डीसी राणा के जारी आदेश के मुताबिक उपमंडल अधिकारी नागरिक को नवगठित पंचायतों पर आपत्तियां और सुझाव सुनने के लिए अधिकृत किया गया था.
उपमंडल अधिकारी के प्राप्त आपत्तियों और सुझावों को लेकर किए गए समाधान और संशोधन के बाद उपायुक्त ने इन विकास खंडों में नवगठित ग्राम पंचायतों के वार्डों के नाम और वार्डों के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए हैं. उपायुक्त चंबा डीसी राणा के आदेश अनुसार विकासखंड चंबा के तहत ग्राम पंचायत राजपुरा और भड़ोह के नाम और वार्डों के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए गए हैं.
विकास खंड तीसा के तहत टिकरीगढ़, देहरोग, खजुआ और बिहाली ग्राम पंचायतें शामिल है. इसी तरह विकास खंड भरमौर के तहत बजोल व ग्रोंडा ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. विकासखंड पांगी के तहत किलाड़ और कुफा ग्राम पंचायतों के नाम और वार्डों के परिसीमन के अंतिम आदेश जारी किए गए हैं. आदेश की प्रति को संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट पर लगाने के भी आदेश जारी किए गए हैं जिससे लोगों को जानकारी मिल सके.