चंबा: जिला चंबा के मंजीर और तुन्नू हट्टी में गौ सदन बनाए (gau sadan in chamba) जा रहे हैं. जहां आवारा पशुओं को रखा जाएगा. आए दिन चंबा जिला के अलग-अलग सड़क मार्गों पर आवारा पशुओं के झुंड दिखाई देते हैं. जिसके चलते अक्सर वाहन चालकों को परेशानी होती है. रात के समय इन आवारा पशुओं के चलते परेशानी और भी बढ़ जाती है. जिसके चलते अब प्रशासन ने भी समय रहते हुए आवारा पशुओं को गौशाला में रखने की योजना तैयार कर ली है.
आवारा पशुओं की वजह से कई बार सड़क हादसे भी (road accident in himachal) हो जाते हैं. चंबा जिला के अलग-अलग उपमंडलों में गौ सदन (gau sadan in chamba) बनाए गए हैं. जहां आवारा पशुओं को रखा गया है, उसके बावजूद भी अभी भी सड़कों पर आवारा पशु दिख रहे हैं. जिन्हें दो सदनों में रखने का प्रयास किया जा रहा है. चंबा जिला के मंजीर और तुन्नू हटी में नए गौ सदन बनाए जा रहे हैं, जिनकी क्षमता 300 के करीब है.