पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत में गंदगी का ढ़ेर बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि लोग इसे गंदगीपुर पंचायत कह रहे हैं.
बद्रीपुर पंचायत बनी 'गंदगीपुर', लोगों को हो रही कचरे से परेशानी - बद्रीपुर पंचायत में गंदगी का ढ़ेर
बद्रीपुर पंचायत के जामनिवाला रोड पर तारूवाला में गंदगी के बड़े-बड़े ढेर नजर आ रहे हैं. गंदगी की वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.
बद्रीपुर पंचायत के जामनिवाला रोड पर तारूवाला में दिन प्रतिदिन गंदगी के बड़े-बड़े ढेर नजर आ रहे हैं. बता दें कि गंदगी की वजह से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों व नौजवानों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. गंदगी के ढेरों की बदबू से भी स्थानीय लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. पंचायत प्रधान ने इस मामले में सारा इल्जाम नगर परिषद पर डाल दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत को नगर परिषद की लापरवाही के कारण समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं.
वहीं, उपायुक्त सिरमौर ने इस मामले पर बताया कि इस समस्या के समाधान लिए नई रणनीति बनाई जाएगी. गिला कूड़ा और सूखे कूड़े को इकट्ठा कर दिया जाता है जिससे उसका कचरा निष्पादन करना बहुत मुश्किल हो जाता है. पोली कचरे के पॉली ब्रिक बनाए जाएंगे और गीले कचरे की खाद बनाई जाएगी. खाद बनाने के लिए कंपोज सेंटर नाहन में बनाया जाएगा.