चंबा:हिमाचल प्रदेश में मानसून लगातार कहर बनकर बरस रहा है. जिसके चलते हर तरफ भारी तबाही देखने को मिली है. चंबा जिले में भी बारिश से काफी नुकसान हुआ (Damage due to rain in Chamba) है. जिसके कारण 500 से ज्यादा लोगों में कुछ लोगों का सपनों का आशियाना पत्तों की ताश की तरह ढह गया तो कुछ गिरने की कगार पर है. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. जिले में सबसे अधिक नुकसान भटियात के क्षेत्र में हुआ है जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया (rain in Chamba) है.
यहां हुई भारी बारिश से कई गांव को खतरा पैदा हो गया है. गांव में कई जगह भूस्खलन और बारिश से डंगे तो कहीं सड़कें धंस गई (landslide in chamba) हैं. यही नहीं कई लोगों के घर तक टूट गए हैं तो कोई टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं. जिससे कई लोग बेघर हुए हैं. बता दें कि 19 से 21 अगस्त के बीच हुई भारी बारिश के बाद यह हालात बद से बदतर हो गए हैं. जिला प्रशासन लोगों को परेशानी न हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखने में अहम भूमिका निभा रहा है.