चंबाः जिला चंबा में भारी बर्फबारी के बाद डलहौजी से खजियार जाने वाला मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है. क्षेत्र में करीब एक फीट तक हुए हिमपात से मार्ग पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पर भी विराम लग गया है.
हालांकि लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को खोलने के लिए अपनी मशीनें लगा दी हैं. मोटी बर्फ की चादर से लोगों को आने-जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. डलहौजी से खजियार तक 22 किलोमीटर के लंबे मार्ग को माइनस जीरो तापमान में बहाल करने का कार्य विभाग के लिए चुनौती भरा रहेगा.