चंबा: डलहौजी विधायक एवं पंजाब कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आशा कुमारी ने कहा कि सरकार ने नाइट कर्फ्यू चार जिलों में लगाया है जबकि इसको लगाने की जरूरत नहीं बल्कि टेस्टिंग की जरूरत है.
प्रदेश में बढ़ाई जाए टेस्टिंग
आशा कुमारी ने कहा कि हम ने शुरुआत से कहा था कि हिमाचल प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए. जो लोग भी बाहर से आए हैं और जो आ रहे हैं उनकी सही ढंग से टेस्टिंग की जाए ताकि कोरोना का आंकड़ा कम हो सके. एक समय ऐसा भी आया जब हिमाचल प्रदेश कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ गया था, लेकिन टेस्टिंग नहीं होने के चलते आज हालात बेकाबू हो गए हैं.
आशा कुमार का सीएम पर तंज
आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल चार जिलों तक सीमित नहीं है. हिमाचल प्रदेश में अगर कर्फ्यू लगाना है तो दिन के समय लगाते रात को लगाने की जरूरत नहीं है. विधायक आशा कुमारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस गुटों मे बंटी है, जबकि कांग्रेस का एक ही ग्रुप है और वह है कांग्रेस पार्टी ऐसे में ना तो कांग्रेस बंटी है और ना गुटों में है लेकिन हां इतना जरूर कहूंगी कि सीएम को अपनी पार्टी को जरूर संभालना चाहिए.