चंबाः प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद सरकार की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल की टूरिज्म इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद है. ऐसे में ना तो हिमाचल में पर्यटन चल रहा है और ना ही होटल खुल पा रहे हैं जिसके चलते प्रदेश में 3,000 करोड़ से अधिक का व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. हिमाचल टूरिज्म इंडस्ट्री बंद होने से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की परेशानी दिन व दिन बढ़ती जा रही है. इसे लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
सोमवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व डलहौजी विधायक आशा कुमारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी ने पूरे प्रदेश को मुश्किल में डाल दिया है. ऐसे में टूरिज्म इंडस्ट्री को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश का बड़ा हिस्सा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन के कारोबार से जुड़ा है. होटलियर्स, दुकानदार, ढाबे, टैक्सी चालक पर्यटन के कारोबार से अपनी आमदनी कमाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस की मार के चलते सब ठप पड़े हुए हैं और प्रदेश व केंद्र की सरकार इन्हें राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है.