हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई पर आशा कुमारी ने भाजपा को घेरा, कही ये बात

देश और प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई को लेकर डलहौजी से विधायक आशा कुमारी ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार को घेरा (MLA Asha Kumari Attacks BJP ) है. उन्होंने भलेई में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल गैस और कमर्शियल गैस के दाम बढ़ाकर और शराब को सस्ता कर अपनी मंशा को दर्शाया (MLA Asha Kumari Press Conference) है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर प्रदेश की जनता को परेशान करने का काम कर रही है.

MLA Asha Kumari Attacks BJP
बढ़ती महंगाई पर आशा कुमारी

By

Published : Apr 4, 2022, 1:44 PM IST

चंबा:देश के 5 बड़े राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जहां एक तरफ भाजपा को 4 राज्य में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई है, उसके बाद से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल डीजल रसोई गैस और कमर्शियल गैस के दाम बढ़ाए गए (MLA Asha Kumari Attacks BJP ) हैं. जिसको लेकर अब कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार को घेरे हुए है.

बता दें कि पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है, जबकि डीजल भी लगभग 100 के पार होने वाला है. इसके साथ ही जहां रसोई गैस के दाम ₹50 रुपए बढ़ाए गए (Asha Kumari on rising inflation) हैं. तो वहीं दूसरी और कमर्शियल गैस के दाम ढाई सौ रुपए बढ़ाने से कांग्रेस पार्टी ने इसे तानाशाह करार दिया है. कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और डलहौजी विधानसभा से विधायक आशा ने भलेई में पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

आशा कुमारी ने कहा है कि जहां सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए थी, वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार शराब को सस्ता कर दिया (MLA Asha Kumari Press Conference) है. इससे साफ जाहिर होता है कि लोगों को परेशान करने का काम जानबूझकर प्रदेश और केंद्र सरकार कर रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की सरकार को प्रदेश की जनता की फिक्र कितनी है. आशा कुमारी ने कहा है कि सरकार अपनी फिजूलखर्ची को बढ़ाने के लिए जानबूझकर पेट्रोल डीजल के दामों को बढ़ा रही है ताकि फिजूलखर्ची को बढ़ावा दिया जा सके.

बढ़ती महंगाई को लेकर विधायक आशा कुमारी ने भाजपा को घेरा

आशा कुमारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल गैस और कमर्शियल गैस के दाम बढ़ाकर और शराब को सस्ता कर अपनी मंशा को दर्शाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर प्रदेश की जनता को परेशान करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी फिजूलखर्ची को बढ़ाने के लिए लगातार महंगाई बढ़ा रही है, जिसका असर प्रदेश की जनता पर हो रहा है. सरकार को महंगाई को कम करने के लिए प्रयास करने चाहिए न कि जनता को लगातार परेशान करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, जानें आज का रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details